<br />#kanpurnews #upnews #ashadevimandir<br />उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित माता आशा देवी का मंदिर शहर व आस-पास के जिलों में भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। इस ऐतिहासिक मंदिर का इतिहास माता सीता से जुड़ा हुआ है। त्रेतायुग कालीन इस मंदिर में नवरात्र के दिनों में हजारों भक्त पहुंचते हैं और मां से सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। नवरात्र के समय यहां रामलीला का मंचन भी होता है भक्तों का मानना है कि माता सीता ने शिला पर माता की आकृति बनाकर पूजन अर्चन शुरू किया था। मां सीता की कामना पूरी होने की वजह से मंदिर का नाम आशा देवी मंदिर पड़ा। मंदिर में माता आशा देवी के साथ भगवान ओंकारेश्वर, शनि देव व भैरो बाबा की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं। भक्त मां के दर्शन के बाद गौशाला में गाय की सेवा भी करते हैं।
